निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक की अवधि के लिये सभी विश्राम गृह अधिग्रहित
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
वर्तमान में विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की कार्रवाही प्रारंभ हो गई है।
इसके तहत भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी जिले के
भ्रमण पर रहेंगे। इसके अलावा निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी भी लगातार
जिले का भ्रमण करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
श्री अनुराग वर्मा ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के
अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त
होने तक की अवधि के लिये जिले के सभी विश्राम गृहों को अधिग्रहित किया है
साथ ही अधिग्रहित अवधि के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है।
जिसमें विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग सबलगढ़ के लिये अनुविभागीय अधिकारी
सबलगढ़, कैलारस के लिये अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़, जौरा के लिये
अनुविभागीय अधिकारी जौरा, गांधी आश्रम जौरा के लिये अनुविभागीय अधिकारी
जौरा, खादी ग्रामोद्योग रेस्ट हाउस जौरा के लिये अनुविभागीय अधिकारी जौरा,
समर हाउस 5वी बटालियन मुरैना के लिये अपर जिला दण्डाधिकारी मुरैना, सर्किट
हाउस लोक निर्माण विभाग मुरैना, विश्राम गृह सिंचाई विभाग के लिये, विश्राम
गृह बीएसएनएल मुरैना, देवरी विश्राम गृह एबी रोड़ मुरैना के लिये अपर जिला
दण्डाधिकारी मुरैना, विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग अंबाह, विश्राम गृह
लोक निर्माण विभाग पोरसा के लिये अनुविभागीय अधिकारी अंबाह को अधिग्रहित
किया है।
संबंधित विभाग इन विश्रामगृहों को अच्छी स्थिति में रखने
की जिम्मेदारी रहेगी। परिसर के संचालन, संधारण में लगे समस्त अधिकारी,
कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी, उनके प्रतिनिधित्व के नियंत्रण व
मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
भारत सरकार, निर्वाचन आयोग और राज्य शासन द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
टिप्पणियाँ