60 से 69 आयु के 77 हजार 153 और 70 वर्ष से 79 आयु के 33 हजार 307 वोटर
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्रों में 60
से 69 वर्ष आयु के 77 हजार 153 और 70 वर्ष से 79 आयु के 33 हजार 307
मतदाता है।
60 वर्ष से 69 आयु के 77 हजार 153 मतदाताओं में
सर्वाधिक 18 हजार 27 मतदाता मुरैना विधानसभा क्षेत्र में है। जौरा विधानसभा
क्षेत्र में 15 हजार 555, सुमावली में 15 हजार 61, दिमनी में 14 हजार 143
और अंबाह में 14 हजार 367 मतदाता है। इसी तरह जिले की जौरा, सुमावली,
मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 33 हजार 307 मतदाता है, इनमें
सर्वाधिक 7 हजार 683 मतदाता मुरैना विधानसभा क्षेत्र में है। जौरा में 6
हजार 809, सुमावली में 5 हजार 867, दिमनी में 6 हजार 429 और अंबाह में 6
हजार 519 मतदाता है।
टिप्पणियाँ