नाम निर्देशन पत्र भरने का कार्य आज से प्रारंभ होगा (विधानसभा उप निर्वाचन-2020) पांचो विधानसभाओं के लिये पुरानी कलेक्ट्रेट कार्यालय में भरे जायेंगे नाम निर्देशन पत्र, जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज से प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्र स्थलों का किया निरीक्षण

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

    विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिये नाम निर्देशन पत्र भरने का कार्य 9 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। जिले की विधान सभा 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना, 07 दिमनी और (अनुसूचित जाति) विधान सभा क्षेत्र अम्बाह के लिए उप चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र जमा किए जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र पुरानी कलेक्ट्रेट कार्यालय मुरैना में पांचो विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफीसर के यहां जमा किए जायेंगे।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज से प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्र स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, समस्त रिटर्निंग ऑफीसर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे उपस्थित थे।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि 04 जौरा विधानसभा निर्वाचन के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एव रिटर्निंग आफीसर जौरा श्री नीरज शर्मा नायब तहसील के कोर्ट मुरैना में, 05 सुमावली विधान सभा के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर श्री सुरेश वराहदिया अपर कलेक्टर न्यायालय कोर्ट में, 06 मुरैना विधान सभा क्षे; के नाम निर्देशन पत्र एसडीएम रिटर्निंग आफीसर मुरैना के कोर्ट में, 06 दिमनी विधान सभा क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र संयुक्त कलेक्टर एवं रिटर्निंब आफीसर श्री जैन कलेक्टर कोर्ट में नाम निर्देश प्राप्त करेंगे और (अनुसूचित जाति) विधान सभा क्षेत्र अम्बाह के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर अम्बाह श्री सुरेश बरहादिया के यहां नाम निर्देशन पत्र जमा किए जायेंगे।
    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत निर्वाचन की अधिसूचना 9 अक्टूबर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी की जायेगी। इसी के साथ ही नाम निर्देशन पत्र भरने का सिलसिला शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र 16 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जाँच)  17 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन पत्र 19 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को होगा और 10 नवम्बर को पोलीक्निक कॉलेज मुरैना में मतों की गिनती होगी। 

इस बार ऑनलाइन नामांकन की सुविधा
    अभ्यर्थी इस बार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे। इसका प्रिंट निकालकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। इन्हीं वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी ऑनलाइन शपथ पत्र भी भर सकेंगे। इस प्रकार भरे गए शपथ पत्र का प्रिंट लेकर और उसकी नोटरी करवाकर रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन फार्म के साथ जमा किया जा सकेगा।  
कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले वाहनों की पार्किंग पीडब्ल्यूडी कार्यालय रहेगी
    जानकारी के अनुसार नामांकन जमा करने की अवधि के दौरान कलेक्ट्रेट के वाहन पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में रखे जायेंगे।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई