27 हजार 712 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
जिले की 5 विधानसभा सीटों पर हो रहे विधानसभा उप निर्वाचन में 18-19 आयु के
27 हजार 712 नवीन मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 7
हजार 690 जौरा, सुमावली में 5 हजार 221, मुरैना में 4 हजार 705, दिमनी में
5 हजार 93 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 3 नवीन मतदाता है।
टिप्पणियाँ