विधानसभा क्षेत्र दिमनी के लिये नाम निर्देशन का कार्य 9 अक्टूबर से

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 का निर्वाचन कार्य संपन्न कराये जाने के हेतु विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी के लिये नाम निर्देशन का कार्य 9 अक्टूबर 2020 से किया जाना है। नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदन पत्रों के साथ फार्म-26 पर शपथ पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। शपथ पत्रों का प्रकाशन ग्राम पंचायत भवन दिमनी पर किया जाये तथा अन्य सूचना भी प्रकाशित की जायेगी।
    ग्राम पंचायत दिमनी के पंचायत सचिव श्री यदुवीर सिंह तोमर को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक दिन नाम निर्देशन स्थल से दोपहर 3 बजे शपथ पत्र एवं अन्य आवश्यक सूचनायें सहायक रिटर्निंग ऑफीसर विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी श्री सर्वेश यादव तहसीलदार अंबाह से प्राप्त कर ग्राम पंचायत भवन दिमनी पर चस्पा कर प्रकाशित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाये तथा समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाये।
    यह जानकारी रिटर्निंग ऑफीसर विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी ने दी है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई