निर्वाचन आयोग के निर्देशों का करें पालन

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

केबल ऑपरेटर्स तथा प्रिंटर्स से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों तथा विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के चलते लागू की गई आदर्श आचरण संहिता का पालन करने हेतु सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। अतः प्रिंटर्स तथा केबल ऑपरेटर चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
    प्रिंट मीडिया में राजनैतिक विज्ञापन हेतु दी गई प्रक्रिया के अनुसार ही कार्य करें। इसी प्रकार सोशल मीडिया, जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ही शामिल है, को भी प्रक्रिया अनुसार मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी अर्थात एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणीकरण के पश्चात् ही विज्ञापन, ऑडियो, वीडियो आदि पब्लिश करने की अनुमति दी जाएगी। ऑडियो वीडियो की ट्रांसक्रिप्ट भी आवेदन के साथ देना अनिवार्य है।

एमसीएमसी में आवेदन हेतु आवश्यक बिंदु
    मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी को प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदन में विज्ञापन की प्रोडक्शन कीमत, टेलिकास्ट की संभावित कीमत, घोषणा पत्र आदि देना आवश्यक है। केबल ऑपरेटर्स तथा प्रिंटर्स सभी इस बात का ध्यान रखें कि उनके माध्यम से किसी भी प्रकार की हेट स्पीच, व्यक्तिगत अथवा चारित्रिक हनन, धर्म जाति अथवा सांप्रदायिक आधार पर किसी प्रकार का कोई संदेश ना दिया जाए। साथ ही उनके द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाए।  

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई