18 वर्ष आयु पूर्व कर चुके लोंगो को वोटर सूची में नाम जुड़वाने फार्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवा, युवतियों के लिये मतदाता सूची में नाम
जुड़वाने, मतदाता सूची में नाम, पता एवं अन्य संशोधन कराने के लिये विधानसभा
वार फार्म 6,7,8 एवं 8 क उपलब्ध कराये गये है। जो लोग मतदाता सूची में
अपना नाम जुड़वाना चाहते है या मतदाता सूची में नाम पता एवं अन्य संशोधन
कराने चाहते है, निर्धारित आवेदन फार्म में आवेदन कर 6 अक्टूबर को अपने
क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के यहां जमा
करा सकते है। यहीं से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है।
जिला
निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया है कि फार्म
प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर निर्धारित की गई है। फार्मो के
निराकरण की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मतदाता सूची का
मुद्रण 16 अक्टूबर 2020 को किया जायेगा। वोटर स्लिप का वितरण 23 अक्टूबर से
28 अक्टूबर 2020 तक किया जायेगा।
टिप्पणियाँ