मतदान दिवस के दिन 90 मिनट पूर्व राजनैतिक दलों के एजेन्टों की उपस्थिति में मॉकपोल कराया जायेगा
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
निर्वाचन दिवस पर वास्तविक मतदान आरंभ होने के 90 मिनट पूर्व राजनैतिक दलों
के एजेण्ट की उपस्थिति में मॉकपोल कराया जायेगा। उम्मीदवारों के पोलिंग
एजेन्टों की उपस्थिति में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम 50 वोट डालने
के द्वारा एक मॉकपोल आयोजित किया जाता है और नियंत्रण इकाई और
व्हीव्हीपीएटी पर्चियों की गिनती के इलेक्ट्रॉनिक परिणाम का मिलान किया
जाता है और उन्हें दिखाया जाता है।
मॉकपोल के तुरंत बाद कंट्रॉल
यूनिट (सीयू) पर क्लियर बटन दबाया जाता है, जिससे मॉकपोल का डाटा क्लियर हो
जाता है और सीयू में कोई वोट दर्ज नहीं होने की बात सामने आने पर मौजूद
पोलिंग एजेन्टों को यह तथ्य प्रदर्शित किया जाता है। मॉकपोल के बाद पोलिंग
एजेन्टों की मौजूदगी में ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट सील किये जाते है और सील
पर पोलिंग एजेन्टों के हस्ताक्षर प्राप्त किये जाते है।
टिप्पणियाँ