उपजेल अम्बाह का वीडियो कॉन्‍फेंस के माध्यम से किया निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचंद्र सक्सेना ने गुरूवार को उपजेल अम्बाह में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प किया। 
    अपर जिला जज श्री शरतचंद्र सक्सेना ने जेल में आने वाले नए बंदियों को अलग से बैरिक में रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के संबंध में बताया कि अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोऐं एवं अपने चेहरे को हाथों से छूने से बचे तथा कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखे, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा कम रहें एवं जेल परिसर में समय-समय पर सेनेटाइजेशन कराया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे बंदी जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और उन प्रकरणों में न्यायालयीन पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं है ऐसे बंदी अपने आवेदन उपजेल उपाधीक्षक, अम्बाह के माध्यम से अपने आवेदन अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, अम्बाह को भिजवाये जा सकते है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार बीमा योजना की प्रीमियम दर 2018-19 वाली ही लागू होगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान बीमा योजना में आवेदन की तिथि बढ़ी अब 25 सितम्बर तक जमा हो सकेंगे आवेदन

विद्युत ट्रांसफार्मरों का सुधार जारी

मध्यप्रदेश चार राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों से सम्मानित