पलेवा का पानी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक मिलेगा, इसके बाद दो पानी और रबी फसल के लिये मिलेंगा - कलेक्टर

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

रबी फसल को ध्यान में रखते हुये नहरों के पानी पलेवा के अलावा दो पानी और मिलेगा। यह बात कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बुधवार को नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में जिला जल उपभोगिता समिति की बैठक में कही। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग श्री एसके वर्मा, कार्यपालन यंत्री अंबाह श्री आरके गौतम, कार्यपालन यंत्री सबलगढ़ श्री बीके श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री जौरा श्री एसएन शर्मा और कार्यपालन यंत्री गोहद संभाग श्रीमती सीमा त्रिपाठी उपस्थित थीं।
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि इस बार निचली मुख्य नहर एवं मुरैना शाखा से 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक एलएमसी में 1900 क्यूसेक पानी प्रवाहित होगा और अंबाह शाखा नहर में 20 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक 1400 क्यूसेक पानी प्रवाहित होगा। इसके बाद निचली मुख्य नहर मुरैना शाखा में 22 दिसम्बर से 11 जनवरी तक 1900 क्यूसेक पानी प्रथम पानी के रूप में प्रवाहित होगा। इसी प्रकार अंबाह शाखा नहर में 1 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक 1464 क्यूसेक पानी चलाया जायेगा।
    कलेक्टर ने बताया कि द्वितीय पानी के रूप में निचली मुख्य नहर शाखा मुरैना से 6 फरवरी से 26 फरवरी तक 1900 क्यूसेक पानी और अंबाह शाखा नहर से 16 जनवरी से 5 फरवरी 2021 तक 1400 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि नहरों से पानी अन्तिम छोर तक पहुंचे। इसके लिये सिंचाई विभाग के अधिकारी दिन-रात मोबाइल पैट्रॉलिंग करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई