मुख्यमंत्री द्वारा पंडित राम प्रसाद बिस्मिल सभागृह का लोकार्पण

मुख्यमंत्री द्वारा पंडित राम प्रसाद बिस्मिल सभागृह का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महान क्रांतिकारी एवं देशभक्त पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के नाम से नगर निगम ग्वालियर द्वारा 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित किये गये सभागृह का आज लोकापर्ण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कांचमिल क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल सभागृह का फीता काटकर लोकार्पण करने के उपरांत अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर प्रांगण में 'नीम' का पौधा रोपित कर पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि 25 लाख रूपये की लागत से नगर निगम द्वारा निभिर्त किये गये पंडित राम प्रसाद बिस्मिल सभागृह का 5 हजार 972 वर्गफीट क्षेत्र में निर्माण किया गया है।

इस मौके पर प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा, शिक्षा एवं संसदीय कार्यमंत्री डा. नरोत्तम मिश्र, सामजिक न्याय राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, नगर निगम ग्वालियर के महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक सर्वश्री ध्यानेन्द्र सिंह, कमलापत आर्य, नगर निगम के सभापति श्री बिजेन्द्र सिंह जादौन, सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

जीप टैक्सी और ट्रेक्टर टॉली की योजना के तहत 24 तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन