विदेशी पर्यटकों का आगमन और विदेशी मुद्रा में आमदनी
विदेशी पर्यटकों का आगमन और विदेशी मुद्रा में आमदनी
भारत में वर्ष 2007 के प्रथम सात महीनों के दौरान 2764361 विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, जबकि पिछले वर्ष 2469506 पर्यटक भारत में आए थे । इस प्रकार पर्यटकों के आगमन में 11.9 प्रतिशत की वृध्दि हुई । विदेशी पर्यटकों के आगमन से 2007 में 18258.57 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा की आमदनी हुई, जबकि पिछले वर्ष यह आमदनी 15958.14 करोड़ रुपये थी । इस प्रकार विदेशी मद्रा आय में 14.4 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की गई है। अमेरिकी डॉलर मूल्य में 2007 में विदेशी मुद्रा आय 4293.46 मिलियन डॉलर रही, जबकि पिछले वर्ष 3559.74 मिलियन डॉलर मूल्य में विदेशी मुद्रा आय में आमदनी हुई थी । इस प्रकार डॉलर मूल्य में 20.6 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की गई है।
टिप्पणियाँ