राखी लिफाफों की बिक्री : भारतीय डाक की एक नई पेशकश

राखी लिफाफों की बिक्री : भारतीय डाक की एक नई पेशकश

डाक विभाग डूपौन्ट के सहयोग से दिल्ली के सभी प्रमुख डाकघरों के माध्यम से विशेष राखी लिफाफों की बिक्री करेगा। ये लिफाफे अत्यन्त मजबूत हैं और पानी में गलते नहीं, इसलिए राखी इनमें सुरक्षित रहती है। 11न् 22 से.मी. आकार के ये लिफाफे काफी हल्के  बनाए गए हैं ताकि राखी डाक को यथासंभव निर्धारित भार सीमा के भीतर रखा जा सके। ये लिफाफे चार आकर्षक डिजाइनों में उपलब्ध हैं। आसानी से बन्द करने के लिए इन लिफाफों पर पहले से ही गोंद लगा एक पील-ऑफ स्ट्रिप लगा हुआ है। भारतीय डाक विभाग की इस अनूठी पेशकश ने  हर बहन को अपने भाई के प्रति प्यार को एक खास अन्दाज में पेश करने का बेहतर जरिया प्रदान किया  है।   इस वर्ष 28 अगस्त, 2007 को रक्षा बन्धन मनाया जाएगा।

       राखी लिफाफे दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रधान डाकघरों व उप-डाकघरों में रुपए 5- (प्रत्येक) की एक समान दर से बिक्री हेतु उपलब्ध हैं।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

मतदाता फोटो पहचानपत्र