इन्दौर में जैव प्रौद्योगिकी इकाई की स्थापना
इन्दौर में जैव प्रौद्योगिकी इकाई की स्थापना
राज्य शासन के जैव विविधता  एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में जैव  प्रौद्योगिकी पर आधारित उद्योगों का आगमन प्रारंभ हो गया है। इस दिशा में इन्दौंर  में एडवांस एन्जाईम टेक्नालॉजी ठाणे (मुम्बई) द्वारा जैव प्रौद्योगिकी आधारित  उद्योग की स्थापना की जा रही है। परियोजना के प्रथम चरण में पन्द्रह करोड़ रुपये का  निवेश किया जा रहा है और ऐसी संभावना है कि यह इकाई आगामी माह के अंतर्गत कार्य  करना प्रारंभ कर देगी। प्रथम चरण में 25-30  करोड़ प्रतिवर्ष के उत्पादन होने की संभावना है। इस चरण में एन्जाईम  परमेंटेंशन तकनीक पर आधारित कार्य किया जावेगा। इस समय 12 विशेषज्ञों  की एक टीम कार्यरत हैं जिसमें माइक्रोबायोलॉजिस्ट, फूड  टेक्नॉलाजिस्ट, केमिकल इंजीनियर, बायोटेक्नॉलाजिस्ट,  बायोकेमिस्ट, प्रबंधक सम्मिलित हैं। परियोजना  के दूसरे चरण में 35 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।  इससे उत्पादन बढ़कर 90 करोड़ रुपये होना संभावित है तथा  फरमेंटेशन आधारित एन्जाईम का उत्पादन किया जावेगा। प्रथम चरण में 25-30 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है, जबकि  दूसरे चरण के उपरान्त 100 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार  मिलना संभावित है। इस परियोजना द्वारा मुख्य रूप से कपड़ा, डिटर्जेन्ट  एवं खाद्य प्रौद्योगिकी में प्रयुक्त होने वाले एन्जाईम का उत्पादन किया जायेगा।
टिप्पणियाँ