सहायक यंत्रियों की कार्यापालन यंत्री पद पर पदोन्नति

सहायक यंत्रियों की कार्यापालन यंत्री पद पर पदोन्नति

राज्य शासन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 15 सहायक यंत्रियों को कार्यपालन यंत्री के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नत कार्यपालन यंत्रियों की पदस्थापना के भी आदेश जारी हुए।

श्री डी.एस. कोठालकर उज्जैन को हरदा, श्री व्ही.पी. मिश्रा को कटनी से पन्ना, श्री विमल कुमार सोनी उज्जैन से नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, श्री सुधीर कालरा भोपाल से अधीक्षण यंत्री नर्मदा परियोजना मंडल भोपाल, श्री बालमुकुन्द सोनी, संधारण उपखंड 4 भोपाल से परियोजना खण्ड क्रमांक एक भोपाल, श्री रामयश तिवारी सिरमौर से अनूपपुर, श्री शकील अहमद खान खण्डवा से नर्मदा घाटी विकास विभाग, श्री विद्याधर विष्णु राजवाड़े इंदौर से, इंदौर श्री ए.के. मिश्रा इंदौर से अशोक नगर श्री राजेन्द्र कुमार जैन घटिया से उज्जैन, श्री जी.एस. अग्रवाल गुना से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, श्री दीपक रत्नावत इंदौर से इंदौर, श्री अजय कुमार जैन नरसिंहपुर से विदिशा, श्री प्रकाशचंद जैन भोपाल से शाहगंज, श्री ग्यारसीलाल सुनहरे इंदौर को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में पदस्थ किया गया है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

जीप टैक्सी और ट्रेक्टर टॉली की योजना के तहत 24 तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन