प्रधानमंत्री ने उर्वरक सब्सिडी के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया
प्रधानमंत्री ने उर्वरक सब्सिडी के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने उर्वरक सब्सिडी के वास्ते धनराशि उपलब्धता से जुड़े मुद्दों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की । प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय वित्त मंत्रालय और उर्वरक मंत्रालय को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उर्वरक सब्सिडी की वितरण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाए । प्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि सब्सिडी की मौजूदा व्यवस्था में भविष्य में संशोधन किया जा सकता है, लेकिन सरकार मौजूदा व्यवस्था के प्रति समर्पित है और वह यह सुनिश्चित करेगी कि इस वर्ष की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध रहे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय इन मामलों का समाधान तलाशेगा ।
बैठक में कृषि मंत्री श्री शरद पवार, वित्त मंत्री श्री पी चिदम्बरम, उर्वरक मंत्री श्री रामविलास पासवान और प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव श्री टी.के.ए. नायर मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ