राज्य मंत्री श्री पारस जैन ने गार्ड ऑफ ऑनर नहीं लिया
राज्य मंत्री श्री पारस जैन ने गार्ड ऑफ ऑनर नहीं लिया
स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन आज देवास में मध्यप्रदेश के प्रथम निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर कार्यक्रम तथा के.पी. कालेज देवास में साईंस ब्लाक के लिए बनने वाले भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु देवास पहुंचे। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व प्रभारी मंत्री श्री जैन सर्किट हाऊस पहंचे जहां पर गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस विभाग के जवान तैनात थे। जैसे ही पुलिस जवान गार्ड ऑफ ऑनर के लिए सावधान की मुद्रा में खडे हुए उसी समय प्रभारी मंत्री श्री जैन ने उन्हें मना कर दिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा मंत्रीगणों को भ्रमण के दौरान दिये जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर की प्रथा को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। श्री जैन ने कहा कि गार्ड ऑफ ऑनर में लगे पुलिस जवानों को अन्य व्यवस्था संभालने के लिये तैनात किये जाने से पुलिस व्यवस्था को सुदृढ बनाने में मदद मिलेगी।
टिप्पणियाँ