2008 में आयोजित होने वाले प्रथम अंतर्राष्ट्रीय एग्रो इंडस्ट्रीज फोरम की मेजबानी भारत को
2008 में आयोजित होने वाले प्रथम अंतर्राष्ट्रीय एग्रो इंडस्ट्रीज फोरम की मेजबानी भारत को
एफएओयूएनआईडीओ और भारत सरकार का एक संयुक्त प्रयास
प्रथम अंतर्राष्ट्रीय एग्रो इंडस्ट्रीज फोरम का आयोजन 8 से 11 अप्रैल, 2008 को नई दिल्ली में किया जाएगा ।
कृषि उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, श्री शरद पवार और संयुक्त राष्ट्र के फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाइजेशन के महानिदेशक, डा0 जेक्वे दिओ ने आज यहां संयुक्त रूप से यह घोषणा की ।
भारत सरकार, एफएओ और यूनाइटेड नेशन्स इंडस्ट्रियल डवेलपमेंट आर्गेनाइजेशन इस सम्मेलन को संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं ।
श्री पवार ने इस सम्मेलन के आयोजन को ठीक समय पर उठाया गया कदम बताया और आशा व्यक्त की कि कृषि में उत्पादकता और मुनाफा बढाने, रोजगार सृजन और गरीबी उन्मूलन में खासतौर पर विकासशील देशों में गरीबी उन्मूलन में कृषि उद्योगों की भूमिका पर आवश्यक ध्यान दिया जाएगा ।
डॉ0 दिओ ने जो अभी भारत में 3 दिन की दौरे पर हैं, बताया कि नई दिल्ली में इस अंतर्राष्ट्रीय समारोह की मेजबानी विश्व कृषि परिदृश्य में भारत के केन्द्रीय स्थान का प्रमाण है और यह देश के साथ एफएओ तथा यूएनआईडीओ के संबंधों को और ज्यादा मजबूत बनाएगा ।
टिप्पणियाँ