हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को

हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 8 अक्टूबर। समुदाय में व्यक्तिगत स्वच्छता और समग्र स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए 15 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम को गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में मनाया जायेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय वर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा आठ अक्टूबर को जनपद स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित है। इसमें प्रत्येक संकुल केन्द्र से तीन प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। संकुल केन्द्र स्तर पर 11 अक्टूबर तक स्वच्छता मित्र शिक्षक को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रत्येक गांव में छात्रों और शिक्षकों द्वारा 13 अक्टूबर को 11.30 बजे रैली निकाली जायेगी और किचिन शेड और स्कूल परिसर की साफ सफाई की जायेगी। हाथ धुलाई का कार्यक्रम 15 अक्टूबर को दोपहर 12.45 बजे से 1.15 बजे तक सभी स्कूलों में सी.ई.ओ. जनपद द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर व्यक्तिगत और स्कूल परिसर की सफाई के लिए शपथ ली जाएगी। हाथ धुलाई के पश्चात दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक सभी चिन्हित प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत खीर - पूड़ी, लव्ू ओर आलू गोभी की सब्जी का विशेष भोज वितरित किया जायेगा। जिला परियोजना समन्वयक को कार्यक्रम की सतत मॉनीटरिंग के आदेश दिए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई