सहकारी बैंक के प्रबंधक ने किया 95 लाख का गबन

सहकारी बैंक के प्रबंधक ने किया 95 लाख का गबन
प्रबंधक सहित 13 अन्य पर मामला दर्ज
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना,10 अक्टूबर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कैलारस शाखा प्रबंधक बैंक के अन्य कर्मचारियों द्वारा मिलकर 95 लाख 28 हजार 320 रुपये का गबन किया गया है। कैलारस थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिक जांच के उपरांत शाखा प्रबंधक सहित 12 अन्य के विरुध्द धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलारस स्थित सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंधक शिवकुमार शर्मा, बाबू मिस्टर बेग और हरिओम पुत्र जगदीश शर्मा ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और दामोदर प्रसाद गुप्ता, सिया शर्मा, श्रीमती रंजना शर्मा, योगश शर्मा, योगेन्द्र शर्मा को 95 लाख 28 हजार 320 रुपये का ऋण स्वीकृत कर दिया। दस्तावेज के रुप में जो कागज लगाए गए थे, वे सभी कागज फर्जी थे। भुगतान होने के काफी दिनों बाद जब यह मामला बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आया, तब इस मामले की जांच शुरु हुई। जांच के दौरान धीरे - धीरे सारी जानकारियां सामने आई। उसके बाद बैंक अधिकारियों ने यह मामला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के उपरांत शाखा प्रबंधक शिवकुमार शर्मा सहित अन्य सभी 13 लोगों के विरुध्द धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई