यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू
मुरैना, 31 दिसम्बर। यातायात पुलिस मुरैना द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 1 जनवरी 2009 से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रारम्भ किया जा रहा है। यातायात प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि दिनांक 1 जनवरी को सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों की रैली यातायात थाने से निकाली जाएगी, जो वैरियर चौराहा, स्टेडियम, पुराना बस स्टेण्ड, ओव्हर ब्रिज, हनुमान चौराहा, स्टेशन रोड होती हुई ओव्हर ब्रिज पर समाप्त हो जाएगी। रैली के आगे यातायात जन जाग्रती रथ भी चलेगा। इसी दिन शहर में बेनर भी लगाए जाऐंगे, जो आम आदमी को यातायात के प्रति जागरूक करेंगे। इसी दिन जनता को यातायात पेम प्लेट भी बांटे जाएंगे। जिनमें यातायात के संकेत व नियम कानून दर्शाए जाएंगे। दिनांक 2.1.09 को ग्रीन कार्ड शिविर यातायात थाने के सामने लगाए जाएंगे। इसी दिन स्कूलों में यातायात पुलिस जाकर बच्चों को यातायात प्रशिक्षण भी देगी और ऐसे वाहनों पर नंबर डालवाएगी जिन पर नंबर अंकित नहीं है। दिनांक 3 जनवरी को वाहनों की नंबर प्लेट पर नंबर डलवाए जाएंगे और ग्रीन कार्ड थाने पर बनाए जाएंगे एवं वाहनों पर नि:शुल्क रेडियम स्टीकर लगाए जाएंगे, जिससे कोई भी वाहन चालक सड़क दुर्घटना का शिकार न हो। दिनांक 4 जनवरी को वाहनों पर नंबर डलवाने के साथ ग्रीन कार्ड भी बनेंगे एवं शहर के ऑटो चालकों को यातायात प्रशिक्षण भी यातायात पुलिस द्वारा दिया जाएगा एवं इसी दिन स्लोरेश प्रतियोगिता दो पहियों वाहन चालकों के लिए आयोजित की गई है। इसमें विजेताओं को पुरूस्कार वितरण दिनांक 7.1.09 को समापन समारोह वाले दिन किया जाएगा। दिनांक 5 जनवरी को वाहनों पर नंबर डलवाने के साथ वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा एवं इसी दिन स्कूलों में जाकर यातायात पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात प्रशिक्षण दिया जाएगा। यातायात प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि 6 जनवरी को वाहनों पर नंबर डलवाने के साथ चित्रकलां एवं वाद विवाद प्रतियोगिता रखी जाएगी। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएें भाग लेंगे। इसी दिन लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस शिविर यातायात थाने पर लगाया जाएगा। दिनांक 7 जनवरी को यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह होगा। जिसमें स्लोरेश प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किए जाएंगे एवं यातायात जन जागरूकता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को भी पुरूस्कार वितरण किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते