बाल फिल्म समारोह 5 से 7 जनवरी तक
बाल फिल्म समारोह 5 से 7 जनवरी तक
मुरैना,31 दिसम्बर। जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. बाल फिल्म समारोह 2008-09 के अन्तर्गत स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए मयूर टॉकीज, मुरैना टॉकीज एवं हरीराज टॉकीज में आगामी 5 जनवरी से 7 जनवरी 09 तक बाल फिल्में नि:शुल्क प्रदर्शित की जाएंगी। उक्त टॉकीजों में बाल फिल्मों का प्रदर्शन प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे क किया जावेगा। जिला परियोजना समन्वयक द्वारा जिला आबकारी अधिकारी से छविग्रह प्रबंधकों को बाल फिल्में प्रदर्शित करने के लिए आवश्यक निर्देश देने हेतु अनुरोध किया गया है।
मुरैना,31 दिसम्बर। जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. बाल फिल्म समारोह 2008-09 के अन्तर्गत स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए मयूर टॉकीज, मुरैना टॉकीज एवं हरीराज टॉकीज में आगामी 5 जनवरी से 7 जनवरी 09 तक बाल फिल्में नि:शुल्क प्रदर्शित की जाएंगी। उक्त टॉकीजों में बाल फिल्मों का प्रदर्शन प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे क किया जावेगा। जिला परियोजना समन्वयक द्वारा जिला आबकारी अधिकारी से छविग्रह प्रबंधकों को बाल फिल्में प्रदर्शित करने के लिए आवश्यक निर्देश देने हेतु अनुरोध किया गया है।
टिप्पणियाँ