महाराजा महासेन जयंती समारोह दो नवम्बर को
महाराजा महासेन जयंती समारोह दो नवम्बर को
मुरैना, अक्टूबर। अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रें वैश्य महासभा द्वारा समाज के कुल प्रवतक श्री श्री 1008 महाराजा महासेन जी की जयंती समारोह दो नवम्बर रविवार कार्तिक शुक्ला पंचमी को मानसरोवर पैलेस मुरैना में अयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगितायें एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ - साथ प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी माहौर ग्वार्रें वैश्य महासभा के प्रवक्ता भरत चांदिल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
भरत चांदिल ने बताया कि महाराज महासेन की जयंती समारोह पर निकाली जाने वाली प्रभातफेरी प्रात: छह बजे काशीबाई धर्मशाला मुरैना से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करती हुई कार्यक्रम स्थल मानसरोवर स्थल मुरैना पर सम्पन्न होगी। तत्पश्चात सामूहिक रुप से पूजन किया जायेगा। उसके बाद अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रें वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनचन्द्र बांदिल द्वारा झण्डावंदन एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ कर दिया जायेगा। इस अवसर पर समाज के समस्त सामाजिक संगठन महासभा, नगरशाखा, महिला मण्डल, वाचनालय मण्डल, धर्मशाला ट्रस्ट, जागरण के संचालक व सम्पादक, नवयुग सेवा मण्डल, महासभा यूथ क्लब आदि के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिण्ाी सदस्यों की उपस्थिति रहेगी। चांदिल ने समाज बंधुओं प्रभातफेरी में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन का सफल बनाने में सहयोग कर एकता का परिचय देने की अपील की हैं।
मुरैना, अक्टूबर। अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रें वैश्य महासभा द्वारा समाज के कुल प्रवतक श्री श्री 1008 महाराजा महासेन जी की जयंती समारोह दो नवम्बर रविवार कार्तिक शुक्ला पंचमी को मानसरोवर पैलेस मुरैना में अयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगितायें एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ - साथ प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी माहौर ग्वार्रें वैश्य महासभा के प्रवक्ता भरत चांदिल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
भरत चांदिल ने बताया कि महाराज महासेन की जयंती समारोह पर निकाली जाने वाली प्रभातफेरी प्रात: छह बजे काशीबाई धर्मशाला मुरैना से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करती हुई कार्यक्रम स्थल मानसरोवर स्थल मुरैना पर सम्पन्न होगी। तत्पश्चात सामूहिक रुप से पूजन किया जायेगा। उसके बाद अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रें वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनचन्द्र बांदिल द्वारा झण्डावंदन एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ कर दिया जायेगा। इस अवसर पर समाज के समस्त सामाजिक संगठन महासभा, नगरशाखा, महिला मण्डल, वाचनालय मण्डल, धर्मशाला ट्रस्ट, जागरण के संचालक व सम्पादक, नवयुग सेवा मण्डल, महासभा यूथ क्लब आदि के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिण्ाी सदस्यों की उपस्थिति रहेगी। चांदिल ने समाज बंधुओं प्रभातफेरी में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन का सफल बनाने में सहयोग कर एकता का परिचय देने की अपील की हैं।
टिप्पणियाँ