9 को लगेगा हज यात्रियों का शिविर

9 को लगेगा हज यात्रियों का शिविर
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना, 7 नवम्बर। 9 नवम्बर को मुरैना जिले से हज यात्रा पर जाने बाले 2008 के सफल लोगों को नगर पालिका भवन के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में टीके लगाएं जाएंगे। इसके लिए जिला चिकितसा प्रशासन ने पोलियों एवे दिमागी बुखार से बचाव के लिए 40 टीके उपलब्ध करा दिये हैं। यह जानकारी हज कमेटी के जिलाध्यक्ष युसूफ खांन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
जिलाध्यक्ष यूसूफ खांन ने बताया कि हज कमेटी के जिलाध्यक्ष बनने के बाद मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता थी कि पहले मुरैना जिले से जाने वाले यात्रियों को प्रशासन द्वारा लगाए गए शिविरों में जाने के लिए बड़े शहरों में जाना होता था, इसलिये मैने जिला प्रशासन से बात करके 2008 के सफल हज यात्रियों का शिविर मुरैना में ही आयोजन करवाया। जिससे हाजियों को दूसरे शहर में जाना नहीं पडे। यूसूफ खांन ने कहा कि हमने 9 नवम्बर को जिला चिकित्सा प्रशासन ने हज पर जाने वाले यात्रियों को 40 टीके लगाने की अनुमत दे दी है, यूसूफ खांन ने बताया कि 2008 के सफल 31 हज यात्री सुबह 11 बजे सामुदायिक भवन में पहुचेंगें, जहां उन्हें पोलिया व दिमागी बुखार से बचाव के लिए टीके लगाएं जाएंगें। खान ने बताया कि इस मौके पर हाजियों का इस्तकबाल भी किया जायेगा। यूसूफ खान ने बताया कि हज यात्रियों की पहली हवाई उड़ान इंदौर से जेद्दा (दुबई) 16 नवम्बर को जाएंगी। जिसके लिए मुरैना जिले से 31 हज यात्रा पर जाने वाले लोगों की सूची प्रशासन को दे दी है। यूसूफ खांन ने कहा कि हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न होने पाये इसके लिए मैं प्रशासन से बात करुंगा और इसके लिए मैं हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करुंगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते