स्टाम्प बेंण्डर कलेक्टर कार्यालय प्रांगण से बाहर बैठेंगे
स्टाम्प बेंण्डर कलेक्टर कार्यालय प्रांगण से बाहर बैठेंगे
मुरैना 5 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने विधानसभा निर्वाचन 2008 के दृष्टिगत स्टाम्प बैंण्डर और गुटके पाउच बेचने वालों को कलेक्टर कार्यालय प्रांगण से बाहर व्यवस्था करने को कहा है । उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि प्रांगण में बैठने वाले नोटरी और स्टाम्प बैण्डर को कलेक्टर कार्यालय के बाहर बने स्टेण्ड पर शिफ्ट करा दिया जाय । ताकि निर्वाचन हेतु 7 नबम्वर तक नाम निर्देशन पत्रों के भरे जाने के समय अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचा जासके ।
मुरैना 5 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने विधानसभा निर्वाचन 2008 के दृष्टिगत स्टाम्प बैंण्डर और गुटके पाउच बेचने वालों को कलेक्टर कार्यालय प्रांगण से बाहर व्यवस्था करने को कहा है । उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि प्रांगण में बैठने वाले नोटरी और स्टाम्प बैण्डर को कलेक्टर कार्यालय के बाहर बने स्टेण्ड पर शिफ्ट करा दिया जाय । ताकि निर्वाचन हेतु 7 नबम्वर तक नाम निर्देशन पत्रों के भरे जाने के समय अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचा जासके ।
टिप्पणियाँ