काशीराम की श्रंध्दाजलि सभा आज

काशीराम की श्रंध्दाजलि सभा आज
फोटो - इंजीनियर रामाकांत पिप्पल
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 8 अक्टूबर। बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज बसपा के संस्थापक काशीराम की पुण्यतिथि पर दोपहर 11 बजे जीवाजीगंज स्थित टाउन हॉल में एक विचार गोष्ठी एवं श्रंध्दाजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में धर्मप्रकाश भारतीय प्रभारी मध्यप्रदेश शिरकत करेगें। वहीं हीरालाल जाटव प्रदेश महासचिव, प्रदेश महासचिव रणजीत सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव बैजनाथ सिंह कुशवाह, विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहेगे। यह जानकारी बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर रामाकांत पिप्पल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। बसपा नेता लोकसभा प्रत्याशी बलवीर डण्डौतिया, मुरैना विधानसभा प्रत्याशी परशुराम मुदगल, अम्बाह विधानसभा प्रत्याशी सत्यप्रकाश, दिमनी विधानसभा प्रत्याशी रविन्द्र सिंह तौमर, जोरा प्रत्याशी मनीराम सिंह धाकड़, सबलगढ़ प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश शर्मा, सुमावली प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह, अमृतलाल टैगोर, भीमसेन पहाड़िया, राजाराम सीरोहठिया, डॉ. गौतम, दिनेश टेगौर, रामप्रकाश राजौरिया, केदार कंषाना, महेश मावई, ओमप्रकाश जाटव सहित सभी बसपा कार्यकर्ताओं से आमजन से इस विचार गोष्ठी एवं श्रंध्दाजलि सभा में शामिल होने की अपील की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई