हाथ धुलाई दिवस पर धुलाए गए हाथ

हाथ धुलाई दिवस पर धुलाए गए हाथ
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 15 अक्टूबर। आज प्रदेश के सभी जिलो के साथ मुरेना जिले मे भी समग्र स्वच्छता अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के दिन सभी जिला विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर स्थित सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के हाथ मध्यान्ह भोजन से पूर्व एक साथ सही विधि से साबून से हाथ धुलाएं। यह आयोजन जिले के सभी शासकीय व अशासकीय प्राथमिक माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तथा आदिवासी आश्रम व स्कूलों में एक साथ किया गया।
विदित है कि 15 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रिय हाथ धुलाई दिवस के रुप में मनाया जाता है प्रदेश में आज जिले भर के विकासखंड से लेकर शासकीय व प्राथमिक स्कूलों में समग्र स्वच्छता अभियान के तहत मध्यान्ह भोजन के बाद साबुन से हाथ धुलाएं गए। इस अवसर जोरी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में सुबह 10 बजे से ही बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया। सभी बच्चों ने कतारबध्द होकर गांव में रैली निकाली। रैली के दौरान बच्चें स्वच्छता बनाने के लिए नारे लगा रहे थे। यह रैली स्कूल प्रांगण से शुरु होकर प्रांगण में ही समाप्त हुई। इसके बाद एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने गीत, कविताएं और कहानी सुनाई, बहुत से बच्चों ने सफाई के ऊपर भी व्यक्तव्य सुनाया। दोपहर 12.30 बजे विद्यालय के स्वच्छता मित्र शिक्षकों द्वारा हाथ धोने संबंधी प्रक्रिया का प्रत्यक्ष प्रदर्शन विद्यार्थियों के समक्ष किया गया। तत्पपश्चात 12.45 बजे मध्यान्ह भोजन से पहले सभी विद्यार्थियों के हाथ साबुन से धुलाएं गए। तत्पश्चात 1.30 बजे सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधि शपथ दिलाई गई। इसके बाद उन्हें मध्यान्ह भोजन के रुप में खीर, पूड़ी, लव्ू, सब्जी का वितरण किया गया। भोजन के बाद सभी विद्यार्थियों के साबून से हाथ धुलाएं गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ऋषि शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, पी. आर. मांडिल. विजेन्द्र सिकरवार, अजय बंसल, विवेक शर्मा, कमलेश उपाध्याय, श्रीमती ऊषा सेंगर, श्रीमती कनक ठक्कर, सरला कुलश्रेष्ठ, रेखा परमार, ममता गोड़, विमला खेरन, सीमा शर्मा मौजूद थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई