अंतिम दिन नामांकन फार्म भरने के लिए आए प्रत्याशी

अंतिम दिन नामांकन फार्म भरने के लिए आए प्रत्याशी
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना, 7 नवम्बर। विधानसभा चुनाव बर्ष 2008 के लिए चुनाव मैदान में सभी पार्टियों और निर्दलियों ने कचहरी में अपने - अपने नामांकन फार्म जमा किए। आज सुबह से कचहरी पर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों और समर्थकों का जमावाड़ा लगना शुरु हो गया। निर्दली प्रत्याशियों का भी आज अधिक फार्म भरते देख गया।
सुबह 10 बजे से ही कलेक्ट्रेट गेट के सामने विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपनी - अपनी रैली निकालते हुए नामाकंन फार्म भरने के लिए पहुंचे। चूंकि पुलिस ने एम. एस. रोड के यातायात को एक तरफ से चालू रखा है। और दूसरी तरफ से बेरीक्रेट्स लगाते हुए और भारी पुलिस बल के साथ उसे गुलम्बर चौराहे से गणेशपुरा की पुलिया तक बंद रखा। इस घेरे में सिवाय पुलिस बल और मिडियाकर्मी के अतिरिक्त कोई दिखाई नहीं दे रहा था। आज नामांकन फार्म भरने वालों कांग्रेस के तीनों दिग्गज मुरैना से सोवरन सिंह मावई, दिमनी से गिर्राज डण्डौतिया और जौरा वृन्दावन सिंह सिकरवार सहित दिमनी से निर्दलीय राजीव शर्मा ने भी नामांकन फार्म दाखिल किया। इसके अलावा जिले की सभी विधानसभाओं से छोटी - छोटी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने - अपने समर्थकों के साथ नामकांन फार्म भरा। चुनाव आयोग की सख्ती के चलते प्रत्याशियों को कचहरी से 100 मीटर की दूर अपने सैकड़ों समर्थकों को रोकना पड़ा। समर्थक अपने - अपने प्रत्याशियों के लिए जिदांबाद के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। प्रत्याशी केवल अपने साथ केवल पांच लोगों को ही अंदर ले जा सकते थे। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों ने अपने - अपने नामांकन फार्म भरकर लौट रहे थे। खात बात तो यह रही की भारतीय जनता पार्टी के मुरैना विधानसभा प्रत्याशी रुस्तम सिंह अपने 15 हजार समर्थकों के साथ शहर की मुख्य सड़कों से रैली निकालते हुए कचहरी पहुंचे जहां उन्होंने पुन: अपना नामाकंन दाखिल किया। गौरतलव है कि रुस्तम सिंह ने विगत 5 तारीख को भी शुभ मोहर्त के चलते नामांकन फार्म भरा था। इस बीच प्रशासन ने अपनी पूरी सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम कर रखा था। एसडीओपी अनुराग शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमृत मीना के साथ जौरा तहसील के शहर कोतवाल के.डी. सोनकिया भी शामिल थे। इसके अलावा शहर कोतवाल प्रवीण अष्ठाना भी अपने जवानों के साथ मुस्तैद से कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई