कोठी क्रय करने के लिए साढे चार लाख रूपये मंजूर
कोठी क्रय करने के लिए साढे चार लाख रूपये मंजूर
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 10 अक्टूबर 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र की 298 और शहरी क्षेत्र की 2 कुल 300 माध्यमिक शालाओं में खाद्यान्न भंडारण हेतु कोठी क्रय करने के लिए प्रतिशाला 1500 रूपये के मान से साढे चार लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है । स्वीकृति राशि पालक शिक्षक संघ के बैंक खाते में जमा करने की मंजूरी दी गई है ।
जनपद पंचायत पोरसा की 45 शालाओं के लिए 67 हजार 500 रूपये, अम्बाह की 49 शालाओं के लिए 73 हजार 500 रूपये, मुरैना की 76 शालाओं के लिए 1 लाख 14 हजार रूपये, जौरा की 50 शालाओं के लिए 75 हजार रूपये, कैलारस की 35 शालाओं के लिए 52 हजार 500 रूपये और पहाडगढ की 45 शालाओं के लिए 67 हजार 500 रूपये की स्वीकृति दी गई है ।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 10 अक्टूबर 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र की 298 और शहरी क्षेत्र की 2 कुल 300 माध्यमिक शालाओं में खाद्यान्न भंडारण हेतु कोठी क्रय करने के लिए प्रतिशाला 1500 रूपये के मान से साढे चार लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है । स्वीकृति राशि पालक शिक्षक संघ के बैंक खाते में जमा करने की मंजूरी दी गई है ।
जनपद पंचायत पोरसा की 45 शालाओं के लिए 67 हजार 500 रूपये, अम्बाह की 49 शालाओं के लिए 73 हजार 500 रूपये, मुरैना की 76 शालाओं के लिए 1 लाख 14 हजार रूपये, जौरा की 50 शालाओं के लिए 75 हजार रूपये, कैलारस की 35 शालाओं के लिए 52 हजार 500 रूपये और पहाडगढ की 45 शालाओं के लिए 67 हजार 500 रूपये की स्वीकृति दी गई है ।
टिप्पणियाँ