विधानसभा सीटो के लिए केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त
विधानसभा सीटो के लिए केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना, 7 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग जिले के 6 विधान सभा क्षेत्राे में स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन करने के लिये केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त किये गयें हैं। नियुक्त केन्द्रीय प्रेक्षक विधान सभा निर्वाचन 2008 की समस्त निर्वाचन प्रक्रिया पर सजग निगाह रखेंगे।
कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम, के अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ध्दारा विधान सभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ के लिए वर्ष 1ं982 बैच के आई ए एस अधिकारी के एस रमेश कमिश्नर इनकम टैक्स चैन्नई, विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा के लिए वर्ष 1982 बैच अधिकारी एच वी एम पटेल एम डी फर्टीलाइजर एंड केमीकल गुजरात, विधान सभा क्षेत्र 06 मुरैना के वर्ष 1987 बैच के आई एस अधिकारी डी निवाश कमीश्नर हैदराबाद , सुमावली के लिए वर्ष 1997 बैच के आई ए पी कुमार मंत्रालय मुंबई और विधान सभा क्षेत्र 07 दिमनी के लिए वर्ष 1981 बैच के आई ए एस अधिकारी डा, हरवंश राज सिंह ओ एस डी मेनवार प्लानिंग हरियाणा निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
निर्वाचन प्रेक्षक नाम वापसी के दिन 10 नवंबर से संबंधित विधान सभा क्षेत्र मे रहे कर निर्वाचन प्रक्रिया पर सजग व सतर्क निगाह रखेंगें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का पालन, वाहनो के उपयोग, सपंत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधान, ध्वनी विस्तार यंत्रो के उपयोग और निर्वाचन व्यय आदि पर निर्वाचन लडने वाले प्रत्याशियो से अपेक्षाा की गई हैं कि वे आदर्श सवंधित व्यक्ति की स्वीकृती लेने के उपरांत ही करे। चुनाव प्रचार के झण्डे बैनर आदि के बगैर संबधित व्यक्ति की इजाजत के उसकी जमीन, भवन अहाते दीवार आदि का इस्तेमाल नही किया जाए। ऐसा करने पर संबंधित के विरूध्द संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रबाई की जाएगी।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना, 7 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग जिले के 6 विधान सभा क्षेत्राे में स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन करने के लिये केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त किये गयें हैं। नियुक्त केन्द्रीय प्रेक्षक विधान सभा निर्वाचन 2008 की समस्त निर्वाचन प्रक्रिया पर सजग निगाह रखेंगे।
कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम, के अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ध्दारा विधान सभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ के लिए वर्ष 1ं982 बैच के आई ए एस अधिकारी के एस रमेश कमिश्नर इनकम टैक्स चैन्नई, विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा के लिए वर्ष 1982 बैच अधिकारी एच वी एम पटेल एम डी फर्टीलाइजर एंड केमीकल गुजरात, विधान सभा क्षेत्र 06 मुरैना के वर्ष 1987 बैच के आई एस अधिकारी डी निवाश कमीश्नर हैदराबाद , सुमावली के लिए वर्ष 1997 बैच के आई ए पी कुमार मंत्रालय मुंबई और विधान सभा क्षेत्र 07 दिमनी के लिए वर्ष 1981 बैच के आई ए एस अधिकारी डा, हरवंश राज सिंह ओ एस डी मेनवार प्लानिंग हरियाणा निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
निर्वाचन प्रेक्षक नाम वापसी के दिन 10 नवंबर से संबंधित विधान सभा क्षेत्र मे रहे कर निर्वाचन प्रक्रिया पर सजग व सतर्क निगाह रखेंगें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का पालन, वाहनो के उपयोग, सपंत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधान, ध्वनी विस्तार यंत्रो के उपयोग और निर्वाचन व्यय आदि पर निर्वाचन लडने वाले प्रत्याशियो से अपेक्षाा की गई हैं कि वे आदर्श सवंधित व्यक्ति की स्वीकृती लेने के उपरांत ही करे। चुनाव प्रचार के झण्डे बैनर आदि के बगैर संबधित व्यक्ति की इजाजत के उसकी जमीन, भवन अहाते दीवार आदि का इस्तेमाल नही किया जाए। ऐसा करने पर संबंधित के विरूध्द संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रबाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ