12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
मुरैना,31 दिसम्बर। कलेक्टर एम.के. अग्रवाल द्वारा गत 27 दिसम्बर शनीचरी अमावस्या पर ग्राम ऐंती में शनि मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण व्यवस्थाऐं सोंपी गई थीं। इनमें से 12 कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर कलेक्टर कार्यालय में उत्तर प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधीक्षक डायवर्सन एस.के.बराहदिया, रोजगार कार्यालय के देवेन्द्रसिंह तोमर, राजस्व निरीक्षक वृत्त-4 रिठोरा कलां के महेन्द्रसिंह कुशवाह, पटवारी हल्का नं. 672 श्रीमती सुनीता सिंह, पटवारी हल्का नं. 23 लालौर सुरेश सिंह यादव, पटवारी तहसील मुरैना लोकमन शाक्य, पटवारी 71 ऐंती रामकिशन जाटव, पटवारी हल्का नं. 43 काजी बसई हरीसिंह राजपूत, पटवारी हल्का नं. 60 पारौली अखलेश शर्मा, पटवारी तहसील मुरैना महेश उच्चाड़िया, पटवारी हल्का नं. 44 कोतवाल जगदीश शर्मा और पटवारी हल्का नं. 11 पलपुरा अरूण त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई