विधान सभा निर्वाचन -2008
विधान सभा निर्वाचन -2008
27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना 1 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने विधान सभा निर्वाचन के लिए मुरैना जिले में मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 27 सेक्टर मर्जिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं । नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, निगरानी शुदा बदमाशों की गिरफ्तारी , लंम्बित वारन्टी की तामीली एवं अवैध शस्त्रों के तलाशने और जप्त करने की कार्रवाई की समीक्षा करेंगे । साथ ही थाना प्रभारी के साथ संवेदन शील ग्रामों का संयुक्त भ्रमण करेंगे ।
थाना क्षेत्र सबलगढ़ के लिए तहसीलदार श्री प्रदीप शर्मा, कैलारस के लिए तहसीलदार श्री फेरन सिंह रूअर, रामपुर कलां के लिए नायब तहसीलदार श्री एस.एम. मिश्र, चिन्नोनी के लिए नायब तहसीलदार (परि) श्री नृपेन्द्र सिंह सेंगर, टेंटरा के लिए एस.एल.आर. डायवर्सन श्री एस.के. वराहदिया , सुमावली के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शाक्य, पहाडगढ़ के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एल. पटेल, जौरा के लिए तहसीलदार श्री आर.एस. वाकना, देवगढ़ के लिए ए.एस.एल. आर. श्री सामन्त लाल धाकड़ , बागचीनी के लिए नायब तहसीलदार श्री व्ही.के. जैन, निरार के लिए एस.एल.आर. भू-प्रबंधन श्री एस.के. मेवाडे, चिन्नोनी चम्बल के लिए ए.एस. एल. आर. श्री ओ.पी. गुप्ता, गसवानी के लिए ए.एस. एल.आर. श्री मुकेश शर्मा, सिविल लाइन मुरैना के लिए तहसीलदार श्री एल.के. पाण्डेय ,सिटी कोतवाली के लिए नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, सरायछौला के लिए नायब तहसीलदार श्री व्ही.एस. निरंजन, नूरावाद के लिए एस.एल.आर. श्री आर.के. सिन्हा, बामोर के लिए अपर तहसीलदार श्री एम.एस. कुर्रेशी, रिठौरा कलां के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवप्रसाद, माता बसैया के लिए नायव तहसीलदार श्रीमती मधुसिंह, दिमनी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बाबूराम जाटव, सिहोनिया के लिए नायब तहसीलदार श्री लोकेन्द्र श्रीवास्तव, अम्बाह -1 के लिए तहसीलदार श्री एस.एल. शाक्य, अम्बाह -2 के लिए अपर तहसीलदार श्री के.के. सिंह गौर, पोरसा के लिए तहसीलदार श्री एस.पी. सिंह, महुआ के लिए ए.एस. एल.आर श्री के.के. शर्मा और थाना नगरा क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. तांतेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे । ए.एस.एल.आर. श्री आर.एन.श्रीवास्तव और श्री पी.एस.गुर्जर रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे ।
27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना 1 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने विधान सभा निर्वाचन के लिए मुरैना जिले में मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 27 सेक्टर मर्जिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं । नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, निगरानी शुदा बदमाशों की गिरफ्तारी , लंम्बित वारन्टी की तामीली एवं अवैध शस्त्रों के तलाशने और जप्त करने की कार्रवाई की समीक्षा करेंगे । साथ ही थाना प्रभारी के साथ संवेदन शील ग्रामों का संयुक्त भ्रमण करेंगे ।
थाना क्षेत्र सबलगढ़ के लिए तहसीलदार श्री प्रदीप शर्मा, कैलारस के लिए तहसीलदार श्री फेरन सिंह रूअर, रामपुर कलां के लिए नायब तहसीलदार श्री एस.एम. मिश्र, चिन्नोनी के लिए नायब तहसीलदार (परि) श्री नृपेन्द्र सिंह सेंगर, टेंटरा के लिए एस.एल.आर. डायवर्सन श्री एस.के. वराहदिया , सुमावली के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शाक्य, पहाडगढ़ के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एल. पटेल, जौरा के लिए तहसीलदार श्री आर.एस. वाकना, देवगढ़ के लिए ए.एस.एल. आर. श्री सामन्त लाल धाकड़ , बागचीनी के लिए नायब तहसीलदार श्री व्ही.के. जैन, निरार के लिए एस.एल.आर. भू-प्रबंधन श्री एस.के. मेवाडे, चिन्नोनी चम्बल के लिए ए.एस. एल. आर. श्री ओ.पी. गुप्ता, गसवानी के लिए ए.एस. एल.आर. श्री मुकेश शर्मा, सिविल लाइन मुरैना के लिए तहसीलदार श्री एल.के. पाण्डेय ,सिटी कोतवाली के लिए नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, सरायछौला के लिए नायब तहसीलदार श्री व्ही.एस. निरंजन, नूरावाद के लिए एस.एल.आर. श्री आर.के. सिन्हा, बामोर के लिए अपर तहसीलदार श्री एम.एस. कुर्रेशी, रिठौरा कलां के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवप्रसाद, माता बसैया के लिए नायव तहसीलदार श्रीमती मधुसिंह, दिमनी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बाबूराम जाटव, सिहोनिया के लिए नायब तहसीलदार श्री लोकेन्द्र श्रीवास्तव, अम्बाह -1 के लिए तहसीलदार श्री एस.एल. शाक्य, अम्बाह -2 के लिए अपर तहसीलदार श्री के.के. सिंह गौर, पोरसा के लिए तहसीलदार श्री एस.पी. सिंह, महुआ के लिए ए.एस. एल.आर श्री के.के. शर्मा और थाना नगरा क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. तांतेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे । ए.एस.एल.आर. श्री आर.एन.श्रीवास्तव और श्री पी.एस.गुर्जर रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे ।
टिप्पणियाँ