पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता शीघ्र
पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता शीघ्र
मुरैना, 15 दिसम्बर। मुरैना डिस्टिक पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की बेंच प्रेस प्रतियोगिता इसी माह में शीघ्र आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं गईं हैं।
संगठन की बैठक में निर्णय लिया गया है कि मुरैना में बाडी बिल्डिंग के चलन को बड़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में सिंधिया बिग्रेड के प्रदेश सचिव दीपक श्रीवास्तव द्वारा यह मत दिया गया। दारा हेल्थ क्लब के संचालक असलम खान ने कहा कि प्रतियोगिता में 0-50 किलो और 50 किलो से 55 तथा 60 किलो तक के अलग-अलग वर्ग बनाए जाएंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि इसके अलावा 60 किलो के बाद ओपन कम्पटीशन भी रखा जाए। आयोजन समिति ने बैठक के दौरान यह प्रतियोगिता इसी माह में कराने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इस प्रतियोगिता में मुरैना के अलावा जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पोरसा, अम्बाह एवं बानमौर आदि की टीमें भाग लेंगीं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तय की गई है। बेंच प्रेस प्रतियोगिता हेल्थ क्लब पर आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर आयोजित बैठक में सिंधिया बिग्रेड के प्रदेश सचिव दीपक श्रीवास्तव, असलम खां, सुधीर श्रीवास्तव, जावेद खान, मनमोहन, सुजीत कुलश्रेष्ठ, वाहिद खान, वकील अली, गुलाम ख्वाजा, मनोज शर्मा, मुकेश सोनी, गौरव, सौरभ, रवि गुप्ता, मनोज गुप्ता, श्याम गुप्ता, तरुण, टोनी, विकास, राहुल, भगवान सिंह, राशिद अली, विष्णु, सतीश शर्मा, दिलीप शिवहरे, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मुरैना, 15 दिसम्बर। मुरैना डिस्टिक पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की बेंच प्रेस प्रतियोगिता इसी माह में शीघ्र आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं गईं हैं।
संगठन की बैठक में निर्णय लिया गया है कि मुरैना में बाडी बिल्डिंग के चलन को बड़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में सिंधिया बिग्रेड के प्रदेश सचिव दीपक श्रीवास्तव द्वारा यह मत दिया गया। दारा हेल्थ क्लब के संचालक असलम खान ने कहा कि प्रतियोगिता में 0-50 किलो और 50 किलो से 55 तथा 60 किलो तक के अलग-अलग वर्ग बनाए जाएंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि इसके अलावा 60 किलो के बाद ओपन कम्पटीशन भी रखा जाए। आयोजन समिति ने बैठक के दौरान यह प्रतियोगिता इसी माह में कराने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इस प्रतियोगिता में मुरैना के अलावा जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पोरसा, अम्बाह एवं बानमौर आदि की टीमें भाग लेंगीं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तय की गई है। बेंच प्रेस प्रतियोगिता हेल्थ क्लब पर आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर आयोजित बैठक में सिंधिया बिग्रेड के प्रदेश सचिव दीपक श्रीवास्तव, असलम खां, सुधीर श्रीवास्तव, जावेद खान, मनमोहन, सुजीत कुलश्रेष्ठ, वाहिद खान, वकील अली, गुलाम ख्वाजा, मनोज शर्मा, मुकेश सोनी, गौरव, सौरभ, रवि गुप्ता, मनोज गुप्ता, श्याम गुप्ता, तरुण, टोनी, विकास, राहुल, भगवान सिंह, राशिद अली, विष्णु, सतीश शर्मा, दिलीप शिवहरे, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ