निर्मल ग्राम के सरपंच सम्मानित

निर्मल ग्राम के सरपंच सम्मानित
मुरैना 5 नवम्बर 08/ जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत जतावर का पुरा को निर्मल ग्राम घोषित किये जाने पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा सरपंच श्री रमाशंकर शर्मा को हरियाणा राज्य के हिसार जिले में सम्मानित किया गया । ग्राम पंचायत जतावर का पुरा में समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत 176 शौचालय का निर्माण, प्रत्येक गली में सी.सी. खरंजा, नाली निर्माण, हैण्डपम्पों के सामने सोखता गड्डा परकूलेशन टेंक, 40 नाडेप टाकों का निर्माण 52 वर्मीकल्चर, 14 गोवर गैश संयत्र, प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं में वालिका-बालकों के लिये स्वच्छ शौचालय, जगह-जगह कूडादान, रूफ वाटर हारवेस्टर का उत्कृष्ट वृक्षारोपण का कार्य किया गया ।
जनपद पंचायत मुरैना के सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों के सचिव व नागरिकों के समक्ष श्री शिवप्रसाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना ने श्री रमाशंकर शर्मा सरपंच का स्वागत किया । सरपंच श्री रमाशंकर शर्मा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना व कु. हेमा भटनागर जिला समन्वयक टीएसी, सीईओ जनपद मुरैना, श्री बलवीर सिंह कुशवाह एडीईओ व अन्य विभागों के अधिकारियों का निर्मल ग्राम घोषित करने के कार्यो में सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई