पुरानी रंजिश पर अलापुर में लट्ठ चले, दो फूटे

पुरानी रंजिश पर अलापुर में लट्ठ चले, दो फूटे
एक दूसरे की रिपोर्ट पर क्रास मुकदमा कायम
मुरैना, 31 दिसम्बर। जौरा थाना पुलिस ने मारपीट की एक वारदात में दोनों पक्षों के खिलाफ एक दूसरे की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया है। पुलिस ने पहले पक्ष के फरियादी नारायण किरार निवासी अलापुर की रिपोर्ट पर यहीं के निवासी कल्लू, राजू एवं जीते सभी जाति किरार के खिलाफ धारा 294, 323, 341 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया है। यहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के फरियादी राजू किरार की रिपोर्ट पर आरोपी नारायण, महिला कटोरी देवी एवं अरविंद किरार के खिलाफ भी धारा 341, 323, 294 आईपीसी के तहत क्रास अपराध कायम किया है। पुलिस ने बताया है कि दोनों गुटों के बीच किसी विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। इसी के ऊपर बीते रोज दोनों गुट आमने सामने आ गए। पहले हल्का मुंहवाद हुआ बाद में दोनों ही पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर आ गए। यहां एक दूसरे पर हमला किया और दोनों ही गुटों के लोग जख्मी हो गए हैं। जौरा पुलिस ने क्रास अपराध कायम कर घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई