कम माप तौल पर 15 प्रकरण दर्ज
कम माप तौल पर 15 प्रकरण दर्ज
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना 1 नवम्बर 08/ जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में दीपावली के त्यौहार पर स्थानीय बाजार मुरैना और बामौर में आकस्मिक निरीक्षण कर कम माप तौल के 15 प्रकरण कायम किये गये ।
निरीक्षक नाप तौल के अनुसार सरसों तेल कम मात्रा में पैकिंग करने के कारण तीन औयल मिल, बिना सील के बांट-कांटा तौल में प्रयोग करने के कारण पांच मिठाई दुकानदारों , पत्थर बांट का तौल हेतु प्रयोग पाये जाने पर पांच कलई विक्रेताओं तथा दो कवाड़ी दुकानदारों के विरूध्द अपराध प्रकरण दर्ज किये गये ।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना 1 नवम्बर 08/ जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में दीपावली के त्यौहार पर स्थानीय बाजार मुरैना और बामौर में आकस्मिक निरीक्षण कर कम माप तौल के 15 प्रकरण कायम किये गये ।
निरीक्षक नाप तौल के अनुसार सरसों तेल कम मात्रा में पैकिंग करने के कारण तीन औयल मिल, बिना सील के बांट-कांटा तौल में प्रयोग करने के कारण पांच मिठाई दुकानदारों , पत्थर बांट का तौल हेतु प्रयोग पाये जाने पर पांच कलई विक्रेताओं तथा दो कवाड़ी दुकानदारों के विरूध्द अपराध प्रकरण दर्ज किये गये ।
टिप्पणियाँ