संदेश

जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को

जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को - वादें तो किये पर निभाए नहीं - शिलान्यास के सिवाय कुछ नही किया संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मुरैना विधानसभा उम्मीदवार रुस्तम सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में जौर आजमाईश कर रहे हैं। पूर्व चुनाव में उन्होंने विजय प्राप्त की थी, तब माहौल कांग्रेस के खिलाफ था सो वह भारतीय जनता पार्टी लहर में आसानी से चुनाव जीतकर मुरेना के विधायक बन थे। चुनावी समय में उन्होंने ने इस शहर को सैकड़ो वादे किये जिसमें उन्होंने मुरैना विधानसभा को भयमुक्त का नारा दिया था, उन्होंने अपने वादे को कितना निभाया जनता जानती है। शहर में आपराधिक गतिविधिया लगातार बढ़ती चली गई आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा। यही ग्रामीण इलाकों में हालात जस के तस हैं। पिछले चुनाव में आईजी पद से इस्तीफा देकर मुरैना में नए चेहरे के रुप में चुनावी मैदान में उतरे रुस्तम सिंह को जनता पहचानती नहीं थी, लेकिन जनता ने सिर आखों पर बैठाकर उन्हें मुरैना से विधायक बनवाया। इसके बाद रुस्तम सिंह प्रदेश में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की सरकार ...

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि में 10 बजे से प्रात: 6 बजे के मध्य प्रतिबंधित किया गया है। विधानसभा निर्वाचन 2008 के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के समय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करना जरुरी है। निर्देश का उल्लंघन करने पर बिना कोई सूचना दिए तत्काल अनुमति निरस्त कर दी जायेगी तथ संबंध्तिा सामग्री जप्त कर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिला दंडाधिकारी एम. के. अग्रवाल ने विधानसभ निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशी और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे ध्वनि बजाने में तुरही वाले लाउडस्पीकर, अधिक तीव्रता वाले साउण्ड वाक्स, म्यूजिक एम्पलीफायर, टेप म्यूजिक प्रेशर डिवाईडद्व इको साउण्ड ओर संजीवन साधनों का प्रयो न करें। अस्पताल, शिक्षण संस्था, न्यायालय, धार्मिक स्थल और कलेक्ट्रेट परिसर से ध्वनि विस्तार यंत्रों की दूरी 100 मीटर की रखी जाय। केन्द्रीय विस...

जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को

जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को - वादें तो किये पर निभाए नहीं - शिलान्यास के सिवाय कुछ नही किया संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मुरैना विधानसभा उम्मीदवार रुस्तम सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में जौर आजमाईश कर रहे हैं। पूर्व चुनाव में उन्होंने विजय प्राप्त की थी, तब माहौल कांग्रेस के खिलाफ था सो वह भारतीय जनता पार्टी लहर में आसानी से चुनाव जीतकर मुरेना के विधायक बन थे। चुनावी समय में उन्होंने ने इस शहर को सैकड़ो वादे किये जिसमें उन्होंने मुरैना विधानसभा को भयमुक्त का नारा दिया था, उन्होंने अपने वादे को कितना निभाया जनता जानती है। शहर में आपराधिक गतिविधिया लगातार बढ़ती चली गई आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा। यही ग्रामीण इलाकों में हालात जस के तस हैं। पिछले चुनाव में आईजी पद से इस्तीफा देकर मुरैना में नए चेहरे के रुप में चुनावी मैदान में उतरे रुस्तम सिंह को जनता पहचानती नहीं थी, लेकिन जनता ने सिर आखों पर बैठाकर उन्हें मुरैना से विधायक बनवाया। इसके बाद रुस्तम सिंह प्रदेश में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की सरकार ...

अंतिम दिन नामांकन फार्म भरने के लिए आए प्रत्याशी

अंतिम दिन नामांकन फार्म भरने के लिए आए प्रत्याशी संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। विधानसभा चुनाव बर्ष 2008 के लिए चुनाव मैदान में सभी पार्टियों और निर्दलियों ने कचहरी में अपने - अपने नामांकन फार्म जमा किए। आज सुबह से कचहरी पर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों और समर्थकों का जमावाड़ा लगना शुरु हो गया। निर्दली प्रत्याशियों का भी आज अधिक फार्म भरते देख गया। सुबह 10 बजे से ही कलेक्ट्रेट गेट के सामने विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपनी - अपनी रैली निकालते हुए नामाकंन फार्म भरने के लिए पहुंचे। चूंकि पुलिस ने एम. एस. रोड के यातायात को एक तरफ से चालू रखा है। और दूसरी तरफ से बेरीक्रेट्स लगाते हुए और भारी पुलिस बल के साथ उसे गुलम्बर चौराहे से गणेशपुरा की पुलिया तक बंद रखा। इस घेरे में सिवाय पुलिस बल और मिडियाकर्मी के अतिरिक्त कोई दिखाई नहीं दे रहा था। आज नामांकन फार्म भरने वालों कांग्रेस के तीनों दिग्गज मुरैना से सोवरन सिंह मावई, दिमनी से गिर्राज डण्डौतिया और जौरा वृन्दावन सिंह सिकरवार सहित दिमनी से निर्दलीय राजीव शर्मा ने भी नामांकन फार्म दाखिल किया। इसके अ...

9 को लगेगा हज यात्रियों का शिविर

9 को लगेगा हज यात्रियों का शिविर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। 9 नवम्बर को मुरैना जिले से हज यात्रा पर जाने बाले 2008 के सफल लोगों को नगर पालिका भवन के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में टीके लगाएं जाएंगे। इसके लिए जिला चिकितसा प्रशासन ने पोलियों एवे दिमागी बुखार से बचाव के लिए 40 टीके उपलब्ध करा दिये हैं। यह जानकारी हज कमेटी के जिलाध्यक्ष युसूफ खांन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। जिलाध्यक्ष यूसूफ खांन ने बताया कि हज कमेटी के जिलाध्यक्ष बनने के बाद मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता थी कि पहले मुरैना जिले से जाने वाले यात्रियों को प्रशासन द्वारा लगाए गए शिविरों में जाने के लिए बड़े शहरों में जाना होता था, इसलिये मैने जिला प्रशासन से बात करके 2008 के सफल हज यात्रियों का शिविर मुरैना में ही आयोजन करवाया। जिससे हाजियों को दूसरे शहर में जाना नहीं पडे। यूसूफ खांन ने कहा कि हमने 9 नवम्बर को जिला चिकित्सा प्रशासन ने हज पर जाने वाले यात्रियों को 40 टीके लगाने की अनुमत दे दी है, यूसूफ खांन ने बताया कि 2008 के सफल 31 हज यात्री सुबह 11 बजे सामुदायिक भवन में पहुचेंगें, जहां उन...

विधानसभा सीटो के लिए केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त

विधानसभा सीटो के लिए केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग जिले के 6 विधान सभा क्षेत्राे में स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन करने के लिये केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त किये गयें हैं। नियुक्त केन्द्रीय प्रेक्षक विधान सभा निर्वाचन 2008 की समस्त निर्वाचन प्रक्रिया पर सजग निगाह रखेंगे। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम, के अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ध्दारा विधान सभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ के लिए वर्ष 1ं982 बैच के आई ए एस अधिकारी के एस रमेश कमिश्नर इनकम टैक्स चैन्नई, विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा के लिए वर्ष 1982 बैच अधिकारी एच वी एम पटेल एम डी फर्टीलाइजर एंड केमीकल गुजरात, विधान सभा क्षेत्र 06 मुरैना के वर्ष 1987 बैच के आई एस अधिकारी डी निवाश कमीश्नर हैदराबाद , सुमावली के लिए वर्ष 1997 बैच के आई ए पी कुमार मंत्रालय मुंबई और विधान सभा क्षेत्र 07 दिमनी के लिए वर्ष 1981 बैच के आई ए एस अधिकारी डा, हरवंश राज सिंह ओ एस डी मेनवार प्लानिंग हरियाणा निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। निर्वाचन प्रेक्षक नाम वापसी के दिन 1...

चुनावी सभा के लिए लेनी होगी अनुमति

चुनावी सभा के लिए लेनी होगी अनुमति मुरैना, 5 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन के लिए राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को चुनावी सभा के संबध में पूर्व अनुमति लेनी होगी तथा स्थान के स्वामी को विधिवत धनराशि का भुगतान करना होगा। इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी रामकिंकर गुप्ता ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं दण्डप्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय होगा। मुरैना नगरपालिका सीमा के अंतर्गत मेला परिसर, परेड ग्राउण्ड के पास, जीवाजीगंज, बड़ोखर और बानमौर क्लब प्रांगण में सभा करने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट मुरैना से अनुमति लेनी होगी। पोरसा में मड़ी प्रांगण्ा और बस स्टेण्ड के पास, अम्बाह में पचासा और मंडी प्रांगण तथा दिमनी में पेट्रोल पंप के सामने की जगह पर सभा करने की अनुमति लेनी होगी। पोरसा में मंडी प्रांगण और बस स्टेण्ड के पास, अम्बाह में पचासा और मंडी प्रांगण तथा दिमनी में पेट्रोल पंप के सामने की जगह पर सभा करने की अनुमति अनुविभागीय दंडाधिकारी जौरा को आवेदन करना होगा। कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर औ...