प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

कोविड को ध्यान में रखते हुये चुनाव आयोग ने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग करने की बाद मतदान करने की बात कही है। इसके लिये सभी मतदान केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गत दिवस नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में दिये। उन्होंने कहा कि 3 नवम्बर को होने वाले मतदान केन्द्रों पर 1726 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किये जायें। उन्हें ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाये। कोविड को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक मतदाता की मतदान केन्द्र के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाये। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद तापमान 99 से ऊपर आता है तो उस मतदाता को समझाईश दें, तापमान कम होने पर उसे मतदान के लिये प्रेरित करें। ट्रेनिंग के दौरान समस्त रिटर्निंग ऑफीसर भी मौजूद रहे।
    कलेक्टर ने कहा कि जिस मतदाता पर मास्क नहीं होगा, उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जायेगा और मतदान केन्द्र में प्रवेश करने पर दाहने हाथ के लिये ग्लव्स दिया जायेगा, ग्लव्स पहनकर मतदाता ईव्हीएम से मतदान करेगा। मतदान करने के उपरान्त मतदाता बाहर मतदान केन्द्र से निकलकर डस्टबिन में ग्लव्स डालकर जायेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी