ग्राम छोंदा पाठशाला में कलापथक दल ने मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताया
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
स्वीप कार्यक्रम के नोडल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण
भटनागर के निर्देशन में ग्राम छोंदा में शासकीय कलापथक दल द्वारा मत
जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मतदाताओं को वोट देने के
लिए उत्साहित किया गया। साथ ही कोरोना काल में 2 गज की दूरी, हाथ धोना
जरूरी, मास्क लगाना इस पर भी समझाइश दी गई। कोरोना काल में किस तरीके से
ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। यह बात दल के द्वारा बताई गई। ग्राम देवरी
में इसी तरह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री राजेंद्र
बांदिल, श्री जाकिर हुसैन, श्री मुन्ना लाल, श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा
भागीदारी की गई।
टिप्पणियाँ