उपजेल जौरा का ऑनलाईन निरीक्षण एवं सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचंद्र सक्सैना गुरूवार को उपजेल जौरा का ऑनलाईन निरीक्षण सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
    शिविर में उपस्थित बंदियों को गरीबी उन्मूलन योजना के संबंध में जानकारी दी गई एवं कोविड-19 से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही उपजेल जौरा के उप अधीक्षक को बंदियों का नियमानुसार मेडीकल चैकअप कराने, जेलों के बैरिकों को सेनेटाईज कराने व नए बंदियों को नियमानुसार अलग से रखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही बताया गया कि ऐसे बंदी जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और उन प्रकरणों में न्यायलयीन पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं है ऐसे बंदी अपने आवेदन उपजेल उपाधीक्षक, जौरा के माध्यम से अपने आवेदन अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, जौरा भिजवाए जा सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

जीप टैक्सी और ट्रेक्टर टॉली की योजना के तहत 24 तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन