आचार संहिता लागू होने के दिनांक से अभी तक आबकारी के अन्तर्गत 53 प्रकरण कायम किये गये
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
जिला आबकारी अधिकारी श्री जावेद अहमद खांन ने एक जानकारी में बताया है कि
विधानसभा उपचुनाव 2020 की आचार संहिता संहिता लागू होने के दिनांक 29
सितम्बर 2020 से 12 अक्टूबर 2020 तक अवैध शराब की रोकथाम के लिये चलाये गये
विशेष अभियान के तहत आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत 53
प्रकरण कायम किये जाकर 35 आरोपी मौके पर गिरफ्तार किये गये है। पंजीबद्ध
किये गये प्रकरणों में लगभग 616 बल्क लीटर मदिरा एवं 398 किलोग्राम लहान
जप्त किया गया है। जप्त मदिरा एवं लहान की कीमत 1 लाख 32 हजार 750 रूपये
बताई गई है। अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्रवाही निरंतर जारी है।
टिप्पणियाँ