दिव्यांग व्यक्तियों के सुगम एवं समावेशी मतदान संपन्न कराने के लिये विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा विधानसभा स्तरीय समिति गठित

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार दिव्यांग व्यक्तियों के सुगम एवं समावेशी मतदान संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा विधानसभा स्तरीय assembly constituency committee on accessible election (accae) समिति का गठन किया है।     
    जिसमें विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफीसर समिति के अध्यक्ष रहेंगे। इसी प्रकार सदस्य के रूप में जनपद पंचायत जौरा, कैलारस और पहाडगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिका जौरा, नगर पालिका कैलारस के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जौरा, कैलारस, पहाडगढ़ के लिये खण्ड शिक्षाधिकारी, लोक निर्माण विभाग उपखण्ड जौरा, कैलारस के लिये अनुविभागीय अधिकारी, जौरा, कैलारस, पहाडगढ़ के लिये परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जनपद पंचायत कैलारस, पहाडगढ़ और जौरा के लिये समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, सरवजीत का पुरा कैलारस के लिये अध्यक्ष श्री कृष्णा ग्राम उत्थान समिति, निःशक्तजन भगत सिंह कॉलोनी जौरा के लिये श्री शहीद खां रहेंगे।
    यह समिति विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये दिव्यांग व्यक्तियों के सुगम मतदान सुविधा के लिये कार्य करेगी।      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीप टैक्सी और ट्रेक्टर टॉली की योजना के तहत 24 तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

मतदाता फोटो पहचानपत्र