अन्य आदेश होने तक 6 क्षेत्रों में कर्फ्यू हटा
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
क्षेत्र में कोविड-19 की गंभीर परिस्थिति ज्ञात होने के फलस्वरूप दण्ड
प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों के अधीन अन्य आदेश
होने तक 6 क्षेत्रों में कर्फ्यू हटा लिया गया है। यह आदेश कलेक्टर श्री
अनुराग वर्मा ने जारी किये है।
जिसमें नगर निगम के वार्ड क्रमांक
34 लक्ष्मण तलैया के पास तुलसी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 38 बाल निकेतन रोड़
गांधी कॉलोनी, प्रकाश कॉन्वेन्ट स्कूल के पास गांधी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक
12 मेला ग्राउण्ड के पीछे जिला पंचायत सीईओ के घर के सामने कमिश्नरी
कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 47 एचईजी-1019 नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और तहसील
मुरैना के ग्राम देवरी में अन्य आदेश तक कर्फ्यू हटा लिया गया है।
टिप्पणियाँ