बेटी बचाओ बेटी पढा़ओं मतदाता जागरूक गतिविधियों पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

चुनाव आयोग की पहल पर स्वीप के नोडल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर के निर्देशन में जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान करने के लिये जागरूक अभियान चल रहा है। जिसमें चुनाव आयोग द्वारा अलग-अलग विकासखण्डों के लिये स्वीप की गतिविधियां अन्तिम छोर तक के व्यक्ति को समझाने के लिये यह रथ एलईडी के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां लोंगो को समझा रहे है। जिसमें अधिक से अधिक मतदान करने की तथा कोविड काल में मतदान के लिये जाते समय मास्क, सैनेटाइजर का उपयोग करने की समझाईश दी जा रही है। इस प्रकार की गतिविधियों को ग्रामीण मतदाता उत्सुकता से देख रहे है और अधिक से अधिक मतदान करने के लिये उत्सुक है। इसके अलावा नव मतदाताओं को ईव्हीएम हेण्डजोन करने का कार्य भी जिले में भी कराया जा रहा है।
    इसके अलावा महिला एवं बाल विकास के अलावा विभिन्न एनजीओ द्वारा रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता आदि के माध्यम से लोंगो को मतदान करने की समझाईश दी जा रही है एवं कोविड काल में संपूर्ण सावधानी बरतने की भी समझाईश दी जा रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शिविरों का आयोजन

6 हजार 284 आंगनवाड़ी केन्द्रों से 4 लाख 55 हजार 238 बच्चे, गर्भवती महिलायें और धात्री माताओं को पोषण आहार से लाभान्वित

भाजपा के सहकारिता प्रकोश्ठ की बैठक संपन्न