दूसरे दिन सात अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए 12 अक्टूबर सोमवार को दूसरे दिन कुल 7
नाम निर्देशन पत्र भरे गये। जिसमें जौरा विधानसभा क्षेत्र से 1, सुमावली से
1, मुरैना से 2, दिमनी से 1 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र से 2 नाम निर्देशन
पत्र भरे गये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से संयुक्त कलेक्टर श्री
एलके पाण्डे की जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 04 जौरा से
श्री पंकज उपाध्याय ने कॉग्रेंस पार्टी, 05 सुमावली से श्री ऐदल सिंह
कंषाना ने भारतीय जनता पार्टी, 06 मुरैना से श्री रघुराज सिंह कंषाना ने
भारतीय जनता पार्टी, श्री राकेश मावई ने कॉग्रेंस, 07 दिमनी से श्री
गिर्राज डण्डोतिया ने भारतीय जनता पार्टी और 08 अंबाह विधानसभा क्षेत्र से
श्री कमलेश जाटव ने भारतीय जनता पार्टी तथा श्री पातीराम शाक्य ने
राष्ट्रीय वंचित पार्टी से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।
टिप्पणियाँ