आबकारी अधिनियम के तहत 10 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
विधानसभा उप निर्वाचन 2020 को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री जावेद
अहमद खान के निर्देशन में आबकारी विभाग मुरैना द्वारा अवैध मदिरा के
निर्माण, परिवहन, विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए निरंतर सतत् कार्रवाही की
जा रही है। इस संबंध में 7 अक्टूबर और 8 अक्टूबर 2020 को आबकारी टीम
मुरैना द्वारा लगभग 14 स्थानों पर दविश तथा तलाशी ली गई इस दौरान तलाशी तथा
गस्त कर कुल 203 पाव देसी मदिरा प्लेन मदिरा बरामद की गई। कार्रवाही में
म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34 (1) के तहत कुल 10 प्रकरण दर्ज कर
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त मदिरा की कुल कीमत लगभग 14 हजार 210
रूपये आंकी गई है।
टिप्पणियाँ