पोषण आहार की प्रदाय व्यवस्था के लिये समिति का गठन

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना, 29 फरवरी, 08/राज्य शासन ने समेकित बाल विकास परियोजनाओं में पोषण आहार प्रदाय किये जाने की संपूर्ण प्रक्रिया निर्धारित करने के लिये तीन सदस्यों की एक समिति का गठन किया है। अपर मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास, प्रमुख सचिव वित्त और सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण इस समिति के सदस्य होंगे।
यह समिति प्रदाय करने वाली इकाइयों से संबंधित सभी बिन्दुओं का परीक्षण कर पोषण आहार की प्रदाय व्यवस्था की एक पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया निर्धारित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बाल विकास परियोजनाओं में छह माह से तीन वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिये एम.पी. एग्रो इण्डस्ट्रीज एवं उनकी संयुक्त क्षेत्र की इकाइयों से पोषण आहार प्रदाय किया जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते