अत्यंत संकटापन्न घड़ियाल

अत्यंत संकटापन्न घड़ियाल
27 फरवरी 08/पर्यावरण और वन मंत्रालय राज्य मंत्री श्री एस.रघुपति ने आज लोसभा में पूछे गये एक सवाल कि विश्व संरक्षण इकाई द्वारा लाल सूची में गंभीर रूप से संकटापन्न घोषित 100 घड़ियालों की वर्ष 2007 में मृत्यु हो गयी थी। श्री रघुपति ने इसके जबाव में सदन को बताया कि उपलब्ध सूचना के अनुसार 8 दिसम्बर, 2007 और 21 फरवरी, 2008 के बीच की अवधि के दौरान लगभग 105 घड़ियालों के मारे जाने का पता चला है। घड़ियालों की इस प्रकार की मौत के लिए कोई विशेष कारण जिम्मेदारनहीं है। तथापि खाद्य-श्रृंखला के माध्यम से नेफरो-टाक्सिन के शरीर में जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
घड़ियालों की वर्तमान गणना पर पूछे गये सवाल के जवाब में श्री रघुपति ने बताया कि घड़ियालों की वर्तमान गणना उपलब्ध नहीं है। तथापि,उन्होंने 2007 में विभिन्न अभ्यारण्यों में गणना की गई घड़ियालों की संख्या की सदन को जानकारी दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते