अधीनस्थ लेखा सेवा भाग एक की विभागीय परीक्षा 21 अप्रैल से

अधीनस्थ लेखा सेवा भाग एक की विभागीय परीक्षा 21 अप्रैल से
इच्छुक कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित
संजय गुप्‍ता (मांडिल),मुरैना ब्‍यूरो
मुरैना 27फरवरी,08/संचालनालय कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा अधीनस्थ लेखा सेवा भाग एक की विभागीय परीक्षा 21 से 25 अप्रैल, 2008 तकों भोपाल में आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा कोषालयीन एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों के लिये आयोजित की जायेगी। परीक्षा में म.प्र. शासन के वर्ग-3 के लेखा प्रशिक्षण परीक्षा उत्तीर्ण शासकीय कर्मचारी सम्मिलित हो सकेंगे। विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्र संचालनालय, कोष एवं लेखा, भोपाल तथा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय तथा जिला कोषालयों से प्राप्त किये जा सकते हैं।
इच्छुक कर्मचारी आवेदन पत्र भरकर कार्यालय प्रमुख के माध्यम से संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय में जमा किये जावेंगे। संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा एवं उज्जैन में स्थित हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2008 रहेगी। समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। संचालनालय कोष एवं लेखा में सीधे प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा और न ही इसके संबंध में कोई पत्राचार किया जावेगा।
आवेदन पत्रों से संबंधित पूर्ण विवरण संचालनालय कोष एवं लेखा की वेबसाइट www.mptreasury.org पर उपलब्ध

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी