भोपाल, रायसेन, सीहोर जिले के लिए मसाजिद कमेटी गठित

भोपाल, रायसेन, सीहोर जिले के लिए मसाजिद कमेटी गठित
संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना ब्‍यूरो मुरैना 26 फरवरी 08 राज्य शासन ने भोपाल सहित रायसेन और सीहोर जिलों के लिए मसाजिद कमेटी का गठन किया है। बुधवारा, भोपाल निवासी श्री शरीफ अहमद वल्द श्री मंजूर अहमद को इस कमेटी का अध्यक्ष तथा उदयपुरा, रायसेन निवासी श्री जहीर भाई को सचिव नियुक्त किया गया है। (पंचशील नगर) भोपाल के श्री इस्माईल खान और श्री सलीम कुरैशी (जुमेराती) तथा आष्टा जिला सीहोर के श्री मेहमूल अली को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

जीप टैक्सी और ट्रेक्टर टॉली की योजना के तहत 24 तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन